कैबिनेट पशु चिकित्साधिकारियों के पदनाम में परिवर्तन..
उत्तराखंड: प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड पशु चिकित्सा सेवा नियमावली में संशोधन कर पशु चिकित्साधिकारियों के पदनाम में परिवर्तन किया है। अब पदनाम में ग्रेड-एक व दो नहीं लगेगा। निदेशालय स्तर पर वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी का पदनाम उप निदेशक होगा। उत्तराखंड पशु चिकित्सा सेवा नियमावली 2021 में पशु चिकित्सा अधिकारियों के पदनाम पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 और पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-1 थे। राजकीय पशुचिकित्सालय, रोग अनुसंधान प्रयोगशाला व राजकीय पशुधन प्रक्षेत्रों, निदेशालय व अपर निदेशक कार्यालयों में अधिकारियों के पदनाम कार्य के अनुरूप थे। अब ग्रेड-1 की जगह वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी और ग्रेड-2 की जगह पशु चिकित्सा अधिकारी पदनाम होगा। निदेशालय स्तर पर वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी उप निदेशक के समकक्ष होगा।