अप्रैल में शुरू होगी जौनसार की पहली फिल्म की शूटिंग..

अप्रैल में शुरू होगी जौनसार की पहली फिल्म की शूटिंग..

 

 

उत्तराखंड: अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान रखने वाला जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर पर पहली फिल्म बनने जा रही है। अप्रैल से फिल्म की शूटिंग प्रारंभ करने की योजना है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग जौनसार बावर क्षेत्र में ही की जाएगी। उत्तराखंड में गढ़वाली और कुमाऊनी भाषा में कई फिल्म बन चुकी है, लेकिन जौनसारी भाषा में अब तक कोई फिल्म नहीं बनी है। पहली जौनसारी फिल्म का क्रिएटिव डायरेक्शन केएस चौहान कर रहे हैं। वह उत्तराखंड सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुज जोशी करेंगे। अनुज जोशी ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक कसौटी जिंदगी के साथ कई फिल्मों का निर्देशन किया है।

फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर केएस चौहान का कहना हैं कि फिल्म में जनजातीय क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक परिवेश को दर्शाया जाएगा। क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व को पर्दे पर उतारने का प्रयास रहेगा। बताया कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग जौनसार बावर क्षेत्र में की जाएगी। फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका अभिनव चौहान निभाएंगे। अन्य सभी कलाकार जौनसार बावर क्षेत्र से ही होंगे।