जहरीली गर्लफ्रेंड: बड़े पर्दे पर दिखेगा ‘माही’ का कुबूलनामा, तड़पा-तड़पाकर दी थी बॉयफ्रेंड खौफनाक मौत..
उत्तराखंड: हल्दवानी के कारोबारी अंकित चौहान हत्याकांड पर अब जल्द ही वेबसीरीज बनाने की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई के फिल्म डायरेक्टर ने नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट से इस संबंध में बात की है और हत्याकांड के बारे में जानकारी ली है। फिल्म डायरेक्टर जल्द ही इस हत्याकांड पर वेबसीरीज शुरु कर सकता है। आपको बता दें कि हल्दवानी में हुए अंकित चौहान हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया था। अंकिता की हत्या उसकी ही परिचित एक लड़की माही ने करवाई थी। अंकित को मारने के लिए कोबरा सांप से डसवाया गया था।
चौंकाने वाले खुलासे से लोग हो गए थे हैरान..
दरअसल अंकित की लाश एक सड़क पर एक कार में मिली थी। उसके पांवों में सांप के काटने के निशान थे। शुरुआती नजर में कोई भी यही कहता कि सांप के काटने से अंकित की मौत हुई होगी लेकिन जांच में लगी पुलिस ने जब जांच शुरु की तो खुलासा हुआ कि अंकित को सांप से डसवा कर मारा गया है।बाद में पुलिस जांच में पता चला कि अंकित की फ्रेंड माही ने उससे छुटकारा पाने के लिए अपने प्रेमी दीपक की मदद से एक सपेरे को बुलवाया था। दोनों ने अंकित को घर पर बुला कर सांप से डसवा दिया। इस काम में माही के नौकर और उसकी पत्नी ने भी माही का साथ दिया था। अंकित को कोबरा सांप से दो बार डसवाया गया था ताकि बचने की कोई उम्मीद न रहे। बाद में अंकित की लाश को उसकी गाड़ी में रखकर सड़क किनारे छोड़ दिया था।