ऋषिकेश। नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पिछले 15 दिनों से निशुल्क चल रहे मेहंदी प्रशिक्षण का समापन हो गया। समापन अवसर पर समाजसेविका चारू माथुर कोठारी उपस्थित रहीं। इस दौरान निशुल्क प्रशिक्षण पाने वाली 16 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र भी सौंपे गए। साथ ही प्रशिक्षण देने वाली अनिशा साहू और बबीता को भी ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर समाजसेविका चारू माथुर कोठारी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समाजहित में लगातार कार्य किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि निशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण से निश्चित रूप से बालिकाओं को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी। उन्होंने सभी प्रशक्षिण पाने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी।
ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि 15 दिन पूर्व निशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें शीशमझाड़ी, मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर के निर्धन परिवारों की बालिकाओं को उनकी रूचि के जरिए मेहंदी प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। उन्होंने बताया कि 15 दिन चले शिविर में 16 बालिकाओं ने मेहनत के जरिए सभी तरह का कोर्स संपन्न किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। साथ ही रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से भी भविष्य में इन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस मौके पर एसके पाठक, पूर्णिमा पाठक, हरीश आनंद, डीपी रतूड़ी, मनोज गुप्ता, कुसुम जोशी, राजेंद्र जोशी, शिखा पाल, मंजू देवी, अनीशा साहू, बबीता, नुपूर गोयल आदि उपस्थित रहे।