चलती बाइक पर ठुमके लगाना युवती को पड़ा भारी, लाइसेंस निलंबन की संस्तुति

देहरादून। एक युवती का गढ़वाली गीत छोरी चंद्रा पर बाइक चलाते हुए ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। युवती का यह वीडियो थानो मार्ग का बताया जा रहा है। युवती ने बाईक का हेंडल भी नही पकड़ा है। पुलिस ने विडियो की कार्यवाई करते हुए युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस ने इस वीडियो में दिख रहे बाइक के नंबर के आधार पर लड़की को खोज निकाला। उसे थाने बुलाकर माफी मंगवाई गई और उसके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबन के लिए रिपोर्ट आरटीओ भेज दी है। इससे पूर्व भी इसी प्रकार एक वीडियों वायरल हुआ था। जिसमें पुलिस ने युवक से माफी मंगवाई थी।