उत्तराखंड को अवस्थापना विकास के लिए केंद्र से विशेष सहायता, 2111 करोड़ की राशि जारी..

उत्तराखंड को अवस्थापना विकास के लिए केंद्र से विशेष सहायता, 2111 करोड़ की राशि जारी..

 

 

उत्तराखंड: केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्यों को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता योजना (SASCI) के तहत उत्तराखंड के लिए 2483.39 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसमें से 2111 करोड़ रुपये राज्य को मिल चुके हैं, और 28 मार्च तक 956 करोड़ रुपये अवस्थापना परियोजनाओं के लिए जारी किए जा चुके हैं। उत्तराखंड को इस विशेष सहायता योजना से आधारभूत ढांचे के विकास में मदद मिलेगी, जिससे राज्य की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी।

वित्तीय वर्ष के दौरान कृषि, पशुपालन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य उच्च शिक्षा, गृह, आवास, सिंचाई, चिकित्सा शिक्षा, पेयजल, नियोजन, पिटकुल, लोनिवि, संस्कृत शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, खेल, तकनीकी शिक्षा, यूपीसीएल, यूजेवीएनल की विभिन्न अवस्थापना योजनाओं और महिलाओं के छात्रावास के लिए ये धनराशि स्वीकृत की गई। दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने एसएससीआई योजना के तहत 307 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की। इस धनराशि से आपदा से जुड़े कार्य होंगे। इन परियोजनाओं से राज्य के आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी और आपदा प्रबंधन क्षमता में सुधार आएगा।