स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने अपने भाई मनीष को रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की

देहरादून। रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अपने भाई मनीष खंडूड़ी को रक्षा सूत्र बांधकर अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया साथ ही भाई के दीर्घायु एवं सुख समृद्धि की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह स्नेह, प्रेम व समर्पण भाव हम दोनों भाई बहिन के साथ-साथ प्रदेश में सभी भाई बहनों के बीच सदा इसी प्रकार बना रहे।
         विधानसभा अध्यक्ष ने आज देहरादून में बसंत विहार स्थित अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के आवास पर पहुंचकर भाई मनीष खंडूड़ी की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षा सूत्र बांधने की सदियों पुरानी यह परम्परा भाई और बहन के बीच विशेष लगाव का प्रतीक है और यह पवित्र सूत्र उनके मध्य स्नेह एवं विश्वास का भी द्योतक है।