उत्तराखंड में दिखने लगा डेंगू का खौफनाक रूप, एक दिन में मिले 95 नए मामले..

उत्तराखंड में दिखने लगा डेंगू का खौफनाक रूप, एक दिन में मिले 95 नए मामले..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में डेंगू के कहर जारी है। राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जिले में डेंगू लगातार अपने पांव पसार रहा है। बता दें प्रदेश में फिलहाल डेंगू के 344 सक्रिय मामले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में डेंगू के 95 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को देहरादून से 16 मामले सामने आये हैं। जबकि हरिद्वार में 22, नैनीताल में 19 और पौड़ी गढ़वाल में 24 मामले सामने आए हैं।

अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग..
इसके साथ ही टिहरी से छह मामले, चमोली और ऊधमसिंह नगर से दो जनपद से में छह नए डेंगू के मामले सामने आए हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक डेंगू से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1400 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।