रुद्रपुर । थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पुलिस ने फुटपाथ और सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान संजाये बैठे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये दर्जनों दुकानदारों के पुलिस एक्ट के तहत चालान काटे और कई दुकानदारों का कोट का भी चालान काटे। साथ ही चेतावना भी दी।
एसआई पूरन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सिडकुल ढाल से शिवनगर तक अवैध रूप से सडक व फुटपाथ पर दुकानें सजाये बैठे सब्जी ठेली वालों और दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण करने पर कार्रवाई शुरु की। पुलिस की कार्रवाई के दौरान वहां पर हडकंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत दर्जनों के चालान काटे और उनसे अर्थदंड बसूला। इसके साथ ही पुलिस ने तीन दुकानदारों के खिलाफ दुकान के आगे सडक पर अतिक्रमण करने पर 10-10 हजार रुपए के कोर्ट के चालान काटे। एसआई पूरन सिंह ने बताया कि सडक पर अतिक्रमण करने से यातायात बाधित हो रहा। लोगो को पैदल निकलना दूभर हा रहा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण कर यातायात बाधित किया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान एसआई धीरज कुमार,एसआई विकास रावत समेत पीएपी कर्मी शामिल रहे। बता दें कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सडक पर अतिक्रमण होने से यातायात बाधित हो रहा। लोगों को निकलना दूभर हो गया