देहरादून । मनवीर कौर चौरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज सैय्यद मोहल्ला गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाश पुरव के उपलक्ष्य में सुखमनी साहिब के पाठ करवा कर लंगर वितरित किया गया।
सुबह से ही दीवान सजाए गए जिसमें सुखमणि साहिब के पाठ के साथ शब्द कीर्तन एवं अरदास हुई जिसमें सरबत का भला मांगा गया। इस अवसर पर अध्यक्षा बलबीर नौटियाल असहाय जन कल्याण सेवा समिति की ओर से मनवीर कौर चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रमनप्रीत कौर को कोरोना में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया वहीं मनवीर कौर चौरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भी कार्यक्रम में आए सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी से सेवा सिंह मठारू, तेजस्विनी चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रिया गुलाटी, आस्क ट्रस्ट की अध्यक्ष कमलप्रीत कौर, समर्पण चौरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष अंजू बारी एवं सुमन थापा को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया।