आस्था का प्रदर्शन कर राजनीति कर रही है कांग्रेसः चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उतराखंड दौरे से पहले ही सुखद संकेत मिलने लगे हैं, जब उतराखंड के ही कांग्रेसी नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेश के भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं और आस्था का प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी  इस मौके पर भजन कीर्तन कर रही है,लेकिन भक्ति निस्वार्थ होती हैं और कांग्रेस में भक्ति का यह स्वरूप मोदी के दौरे से पहले जागृत होना राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि राम के अस्तित्व को नकारने वाले दल आज सनातन की ओर लौट रहे हैं यह सुखद है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने शीर्ष नेतृत्व को भी भक्ति की इस धारा के प्रति प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के लिए प्रधानमंत्री हमेशा से ही चिन्तित रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण का कार्य किया है और उनका  देवभूमि से आध्यत्मिक लगाव रहा है। कांग्रेस आस्था का प्रदर्शन कर राजनीति कर रही है और इसी कारण उसकी आस्था को लेकर हमेशा संशय रहता है। कांग्रेस को सकारात्मक ढंग से रचनात्मक कार्यों में बढ़कर आगे आना चाहिए,क्योंकि प्रधानमंत्री के उतराखंड के किसी धाम में आने से उसका संदेश विश्व तक पहुँँचता है और यह राज्य के लिए गौरव का विषय है।