राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होगा उत्तराखंड पुलिस का ये जवान..
उत्तराखंड: अपनी जान जोेखिम में डालकर 25 जिन्दगियों को बचाने वाले उत्तराखंड पुलिस के जवान को राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है। ये सम्मान ऊधमसिंहनगर में तैनात आरक्षी चालक नरेश जोशी को ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने के लिए मिलेगा। आरक्षी चालक, नरेश जोशी को जीवन रक्षा पदक प्रदान किये जाने पर समस्त पुलिस परिवार की ओर से बधाईयां दी गई है।
आपको बता दे 30 अगस्त 2022 की सुबह पांच बजे ऊधमसिंहनगर के आजाद नगर, ट्रांजिट कैम्प में कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से विषैली गैस अमोनिया के रिसाव होने व गैस से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आरक्षी चालक नरेश जोशी द्वारा आपने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए खुद सिलेंडर को ई-रिक्शा में रखकर उसका संचालन कर घनी आबादी एवं गलियों से दूर ले जाया गया।
इतना ही नहीं नरेश जोशी ने मेन रोड से सिलेंडर को वाहन की मदद से हटाया गया। और अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए जहरीली गैस सिलेंडर को हटाकर अपनी जान की परवाह किए बिना ही 25 लोगों की जान बचाई थी। उनके इस कार्य के लिए उन्होंने अब सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस सम्मान से जहां पुलिस विभाग में खुशी की लहर है हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है तो वहीं डीजीपी अभिनव कुमार ने इस उपलब्धी के लिए नरेश जोशी को बधाई दी है।