शिक्षा विभाग में जल्द होगी बंपर भर्ती..

शिक्षा विभाग में जल्द होगी बंपर भर्ती..

 

 

उत्तराखंड: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। प्रदेश के दो सबसे बड़े विभागों में इस साल करीब 20,000 पदों को भरे जाने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षा के तहत 613 प्रवक्ताओं के पदों की भर्ती के लिए अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। जबकि 1593 एलटी के पदों को भरने को लेकर अधियाचन अधीनस्थ चयन आयोग को भेजा गया है। प्राथमिक शिक्षकों के 3000 से ज्यादा पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है, जबकि समग्र शिक्षा के अंतर्गत 1580 पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके तहत बीआरपी सीआरपी के पदों को भी भर जाना है वहीं 2500 पद फोर्थ क्लास के आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने है।

दो विभागों में होगी 20,000 पदों पर भर्ती..

शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में 10,000 पदों को भरने की बात कही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य को मिलाकर 2024-25 का जो वित्तीय वर्ष होगा उसमें 20000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों के खाली पदों को भरने को लेकर विज्ञापन जारी होने वाले हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने की बात की जा रही है। भर्ती होने से शिक्षा विभाग को जहां टीचर मिलेंगे तो वहीं बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।