उत्तराखंड की बेटियों ने रचा इतिहास, अंडर-23 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची टीम..

उत्तराखंड की बेटियों ने रचा इतिहास, अंडर-23 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची टीम..

 

 

 

उत्तराखंड: देवभूमि की बेटियों ने अंडर-23 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उत्तराखंड की टीम ने प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला था। जिसमें उत्तराखंड की महिला टीम ने ये मैच दो विकेट से जीत लिया। मंगलवार को एसएसएन कॉलेज ग्राउंड में उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला था। मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बैटिंग करते हुए टीम ने नौ विकेट के नुक्सान में 159 रन बनाए। बता दें की शून्य के स्कोर पर ही आंध्र प्रदेश का पहला विकेट गिर गया था। उत्तराखंड की साक्षी और गायत्री ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

दो विकेट से जीती उत्तराखंड की टीम..
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम से मुस्कान और नंदिनी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी हुई। 156 रन पर उत्तराखंड की टीम ने आठ विकेट खो दिए थे। ऐसे में अंजलि ने आखिरी में टीम को जीत दिलाई। जहां अंजलि ने 23,राघवी ने 38, कंचन ने 28 और प्रेमा ने आठ रन बनाए।