देहरादून । भगवान राम सृष्टि के कण-कण में वास करते हैं और उनकी पावन कथा वर्तमान समय की हर समस्या का समग्र समाधान है। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक-दिव्य गुरु आशुतोष महाराज का कथन है “श्रीराम कथा सुनने का वास्तविक फल ये होता है कि आपको प्रभु श्री राम का प्रत्यक्ष दर्शन हो जाए। समाज को श्रीराम की ऐसी ही दिव्य कथा का रसपान कराने के लिए 9 से 15 अक्टूबर तक दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह कथा मात्र श्रीराम की कहानियों तक ही सीमित नहीं रहेगी। बल्कि श्री राम के साक्षात्कार की शाश्वत विधि से भी सभी को परिचित भी कराएगी। इस कार्यक्रम में विश्व भर से सभी श्रद्धालु सुविधाजनक रूप से उपस्थित हो पाएँ इसलिए यह पावन कथा संस्थान के यूट्यूब चौनल डीजेजेएस वर्ल्ड पर प्रात 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रसारित की जा रही है। कोविड महामारी के चलते फैली नकारात्मकता के बीच यह कथा जन मानस में दिव्यता व सकारात्मकता का संचार करने के लिए संस्थान द्वारा आयोजित विलक्षण डिजिटल कथा महोत्सव ब्रह्म एव शान्तिः ब्रह्म एव आनन्द के अंतर्गत होने जा रही है, जिसका वाचन दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की शिष्या विश्वविख्यात श्रीराम कथाव्यास साध्वी श्रेया भारती द्वारा किया जाएगा। साध्वी जी ने रामचरितमानस में वर्णित श्री राम की लीलाओं के पीछे छिपे गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों को उजागर करते हुए विश्व भर में असंख्य लोगों को शाश्वत भक्ति की ओर प्रेरित किया है।