देहरादून । सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक प्रेम दत्त डिमरी की अध्यक्षता में पेन्शनर्स भवन ढालवाला में हुई। बैठक में सदस्यता ग्रहण करने वाले नये सदस्यांे देवेन्द्र दत्त बडोनी, दिगम्बर सिंह असवाल, रमेश प्रसाद जोशी, युद्धवीर सिंह चैहान एवं डेजन सिंह जेठूडी का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया गया।
बैठक में मांग की गयी कि नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के अन्तर्गत गलियों व सड़कों पर सीवर के ढक्कन सड़क के लेवल से बहुत नीचे हैं जिससे कि दुपहिया वाहन सवारी को हर समय खतरा बना रहता है। संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चैहान द्वारा प्रबल मांग की गयी कि इसे अविलम्ब सही किया जाय। संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने स्वास्थ्य प्राधिकरण से मांग की है कि जिन पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड के नवीनीकरण में अंशदान की अधिक कटौती की गयी उनकी अधिक काटी गयी धनराशि सम्बंधित कोषागार से पेंशनर्स के अनुरोध पर उनके बचत खातों में वापस किया जाना अपेक्षित है। बैठक में शीला रतूडी, पुष्पा उनियाल, महालक्ष्मी बिजल्वाण, विमला बहुगुणा, जबरसिंह पंवार, हँसलाल असवाल, हृदय राम सेमवाल, गुरु प्रसाद बिजल्वाण, विशालमणि पैन्यूली, खुशहाल सिंह राणा, गोपालदत्त खण्डूड़ी, देवेन्द्र दत्त जोशी, भगवती प्रसाद उनियाल, दिगम्बर प्रसाद वेदवाल, सौकार सिंह असवाल, जोत सिंह सुरियाल, दर्मियान सिंह जेठूडी, चन्दन सिंह बिष्ट, संग्राम सिंह राणा, अब्बल सिंह चैहान, गोविंद सिंह चैहान, कैलाशनाथ गोस्वामी, ओमप्रकाश थपलियाल, भगवान सिंह राणा, सूरत सिंह धमान्दा,शंकर दत्त पैन्यूली, शिवदयाल उनियाल, गोविंद राम बिजल्वाण, बुद्धिराम सेमवाल, गोविंद राम सेमवाल, सहदेव सिंह लाटियान,प्रेम सिंह चैहान, एम.पी. गैरोला, मोर सिंह नेगी, पुरुषोतम थपलियाल, सुन्दर लाल बिजल्वाण, मदन सिंह राणा, देवी प्रसाद रतूड़ी, गोरा सिंह पोखरियाल, प्रेम सिंह मस्त्वाल, प्रेमबहादुर थापा, एम.एल.भारती आदि उपस्थित थे।