अब बार-बार नहीं खुदेंगी सड़कें, बन रहा मास्टर प्लान, पीएम गतिशक्ति से जुड़ेंगे 102 नगर निकाय..

अब बार-बार नहीं खुदेंगी सड़कें, बन रहा मास्टर प्लान, पीएम गतिशक्ति से जुड़ेंगे 102 नगर निकाय..

 

उत्तराखंड: शहरों में नई सड़क बनने के बाद बिजली, पानी, गैस या पेयजल लाइन के लिए उसकी बार-बार खुदाई नहीं होगी। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पीएम गति शक्ति मास्टर पोर्टल के माध्यम से हर नगर निकाय का मास्टर प्लान बन रहा है। इस प्लान के तहत शहरों में डक्ट बनाई जाएंगी, जिनके माध्यम से ही बिजली, पानी, दूरसंचार संबंधी सेवाएं दी जाएंगी। प्रदेश के 102 नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों को पीएम गति शक्ति मास्टर पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। निदेशक शहरी विकास नितिन भदौरिया ने सभी निकायों को पत्र भेजकर इस मास्टर पोर्टल के लिए समन्वयक बनाने के आदेश दिए हैं।

अलग-अलग सड़कों पर डक्ट बनाईं जाएंगी..

इन सभी को भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जियो इंफॉर्मेटिक्स (बाईसेज-एन) की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी निकायों में बिजली, पानी, सीवेज, दूरसंचार, ऑप्टिकल केबल, गैस आदि की लाइन का मास्टर प्लान बनेगा, जिसकी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी। इस मास्टर प्लान के तहत ही हर शहर में अलग-अलग सड़कों पर डक्ट बनाईं जाएंगी। इसके बाद अगर कोई कंपनी किसी निकाय में अपनी लाइन बिछाना चाहती है तो खुदाई के बजाए वह इस डक्ट के माध्यम से अपना काम कर सकेगी। स्मार्ट सिटी देहरादून परियोजना के अंतर्गत पलटन बाजार में पहली डक्ट बनाई गई है। इसके माध्यम से ही बिजली, पेयजल की लाइन, दूरसंचार कंपनियों की लाइन गुजारी गई हैं। इसका फायदा ये हुआ कि अब पलटन बाजार की सड़क को बार-बार खोदने की जरूरत नहीं है।