नौ विभिन्न नैक एक्रीडेटेड महाविद्यालयों को मिलेगी प्रोत्साहन पुरस्कार..

नौ विभिन्न नैक एक्रीडेटेड महाविद्यालयों को मिलेगी प्रोत्साहन पुरस्कार..

 

उत्तराखंड: नैक (NAAC) से एक्रीडिटेशन प्राप्त करने वाले इन नौ राजकीय महाविद्यालयों को प्रोत्साहन राशि मिलने से शिक्षकों, छात्रों और प्रशासन का मनोबल बढ़ेगा। इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग महाविद्यालयों में अधोसंरचना सुधार, अनुसंधान, शिक्षण पद्धतियों में नवीनता लाने और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में किया जा सकता है। इससे प्रदेश के अन्य कॉलेजों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे अपनी गुणवत्ता सुधारें और नैक से उच्च ग्रेड प्राप्त करें। इसमें राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव, जैंती, नैनबाग, कण्वघाटी कोटद्वार, अमोड़ी, बेरीनाग, चिन्यालीसौड, कपकोट और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल शामिल है।

नैक ए ग्रेड प्राप्त करने वाले दून विश्वविद्यालय को भी सरकार सम्मानित करेगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के एनआईआरएफ रैंकिंग में 62 वीं रैंक प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय को भी प्रोत्साहन पुरस्कार राशि से जल्द सम्मानित किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का कहना हैं कि प्रदेश के नैक एक्रीडेटेड तथा एनआईआरएफ रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत इन संस्थानों को ग्रेडिंग के आधार पर 5 से 10 लाख तक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।