देहरादून। लायन्स क्लब देहरादून वैस्ट के द्वारा आइ. आर. डी.ई. आडिटोरियम में विभिन्न विभागों में प्रशासनिक पदों का कार्यभार देख रहे अधिकारियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहे शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आइ. आर. डी.ई. के निदेशक डा. बी.के.दास, उत्तराखण्ड जल संस्थान की महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग, एच. यु.डी.सी. के रीजनल हैड संजय भार्गव, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर प्रवीण गोयल को निपुण प्रशासक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में धनराज सिंह नेगी प्रिसिंपल के.वी. हाथीबडकला, मंजुलिका माथुर प्रिंसिपल एस. एम. मैमोरियल स्कूल, डा. स्वाति मिश्रा प्रोफेसर यू.पी.ई.एस., शालु भार्गव टचवुड स्कूल, भावना भार्गव वाइस प्रिंसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल, मिस प्रेरणा रावत सहा. प्रोफेसर सी.आई.एम.एस. को समर्पित शिक्षक प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आइ.आर.डी.ई. के निदेशक डा. बी.के.दास ने आत्मनिर्भर भारत, नेहा कुशवाहा सिविल जज द्वारा राष्ट्रीय लीगल सर्विस अथोरिटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा. स्वाति मिश्रा द्वारा प्रेरक वक्तव्य दिया गया। लायन इन्द्रजीत सलूजा ने लायंस क्लब एवं इसके उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन अनिल गुप्ता, सचिव नीरज भार्गव, कोषाध्यक्ष राकेश किशोर गुप्ता, लायन नरेन्द्र गोयल, लायन नरेश गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।