निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया

ऋषिकेश । विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से समग्र शिक्षा अभियान के तहत आईडीपीएल इंटर कॉलेज, वीरभद्र में 53.19 लाख रुपए की लागत से आर्ट क्राफ्ट एवं अतिरिक्त तीन कक्षाओ के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। वहीं 37.27 लाख रुपए की लागत से अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छिददरवाला में रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शिक्षा को लेकर अत्यंत संवेदनशील है इसी निमित्त रमसा योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज छिददरवाला में एवं राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में लैब एवं अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा है कि इन कक्षाओं के निर्माण से छात्रों को पठन-पाठन में सुविधा होगी।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के अधिशासी अभियंता तेजपाल सिंह, सहायक अभियंता रमेश थपलियाल, अवर सहायक अभियंता बृजपाल, स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, नगर निगम के पार्षद विपिन पंत, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पार्षद सुंदरी कंडवाल, पार्षद गुरविंदर सिंह, पार्षद लक्ष्मी रावत, नोडल अधिकारी विजय यादव, नीरजा गोयल, डॉ शक्ति जोशी, रमाशंकर विश्वकर्मा, हरेंद्र राणा, मोनिका रौतेला, कोमल तोमर, ललित मोहन जोशी, विजय पाल सिंह, सुशील रावत सहित राजकीय इंटर कॉलेज छिददरवाला के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह रावत, सोबत सिंह कालूडा, ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, समा पंवार, अनीता राणा, बलविंदर सिंह, अमर खत्री, लक्ष्मी देवी, आशा व्यास, हरीश पैनूली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।