टीएचडीसीआईएल में 27वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ऋषिकेश । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), ऋषिकेश में 27वीं अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की चार दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 21 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जा रहा है। जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, पॉवर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय. भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री बेहेरा ने इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की द्य उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाडियों को सच्ची खेल भावना और मेहनत से इस खेल आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया व उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर वीर सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक (मा. सं.) ने स्वागत सम्बोधन प्रेषित किया। उल्लेखनीय है कि 21 से 24 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय सहित कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिनका विवरण इस प्रकार है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड, पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एनएचपीसी, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड, दामोदर वैली कॉरपोरेशन, पीएफसी, आरईसी तथा आयोजक टीम-टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टूर्नामेंट का फिक्स्चर इस प्रकार है।