उद्यान सहायक (माली) प्रशिक्षितों ने उद्यान मंत्री से की भेंट

देहरादून । प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी से रविवार को कैंप कार्यालय में जनपद पौड़ी से पहुंचे उद्यान सहायक (माली) प्रशिक्षितों ने भेंटकर उनसे उद्यान सहायक (माली) के पूर्व में हटाये गये 102 मालियो को उद्यान विभाग में उपनल द्वारा समायोजित करने की मांग की। वार्ता के दौरान उद्यान सहायक (माली) प्रशिक्षितों ने कहा कि वर्ष 2015 में उपनल के माध्यम से करीब 102 मालियो को उद्यान विभाग में नियुक्ति दी गई थी। लेकिन मालियों द्वारा 1 वर्ष तीन माह के कार्यकाल के बाद उन्हें वर्ष 2016 में हटा दिया गया।
उन्होंने कहा जून 2022 में हटाये गये 102 मालियों को उनके द्वारा फिल्ड में दी गयी सेवाओं के आधार पर 3 माह का विशेष अभियान के तहत प्रशिक्षण भी किया गया है। लेकिन अभी तक विभाग द्वारा अभी तक समायोजित नही किया गया। उद्यान मंत्री गणेश जोशी सभी उद्यान सहायक (माली) प्रशिक्षितों सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र मामले में कार्रवाई की बात कही। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में दीपक सिंह रावत, धर्म सिंह, कुलदीप सिंह रावत, सतेंदर, महेंद्र सिंह, अंजना देवी, सूरज, अनुज पाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।