हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, 20 मई तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश..

हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, 20 मई तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश..

 

 

उत्तराखंड: आगामी हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने की दिशा में तेजी दिखाते हुए सभी विभागों को 20 मई तक चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में हुई उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए चमोली के जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग की संवेदनशीलता को देखते हुए तैयारियों को मिशन मोड में पूरा करने को कहा। बैठक में विशेष रूप से यात्रा मार्ग के सबसे कठिन और ऊंचाई वाले पड़ाव ‘अटलाकोटी’ का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी ने यहां मेडिकल रिलीफ पोस्ट को सक्रिय करने और इसके लिए प्री-फैब्रिकेटेड हट स्थापित करने के आदेश दिए। यह स्थान अत्यधिक ऊंचाई और ऑक्सीजन की कमी के कारण चुनौतीपूर्ण माना जाता है, जहां पूर्व वर्षों में स्वास्थ्य आपात स्थितियों के कई मामले सामने आए हैं। डीएम ने सभी संबंधित विभागों स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान, बिजली विभाग, नगर पंचायत आदि को समन्वय के साथ कार्य करते हुए यात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, जलापूर्ति, स्वच्छता और ट्रैफिक नियंत्रण जैसी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक हेमकुंड साहिब हर साल देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव होता है, और प्रशासन इसे सुरक्षित व सफल बनाने को लेकर इस बार कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई 2025 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इसे लेकर प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुट गया है। यात्रा मार्ग की संवेदनशीलता और तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रमुख सड़कों की मरम्मत पर ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के अधिकारियों को गोविंदघाट से पुलना तक सड़क के गड्ढे भरने और अन्य जरूरी सुधार कार्यों को 20 मई से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को पुलना से हेमकुंड साहिब तक के आस्था पथ पर रेलिंग और साइन बोर्ड लगाने के लिए कहा गया है ताकि यात्रियों को मार्ग में सुरक्षा और स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल सकें। साथ ही गोविंदघाट में बैली ब्रिज पर वाहनों की क्षमता को दर्शाने वाला स्पष्ट साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। यात्रा मार्ग के सबसे कठिन पड़ावों में से एक अटलाकोटी में मेडिकल रिलीफ पोस्ट के लिए प्री फैब्रिकेटेड हट का निर्माण कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है, ताकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आकस्मिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके।

उन्होंने हेमकुंड साहिब तक जल संस्थान को पेयजल और ऊर्जा निगम को बिजली आपूर्ति सुचारु करने, अधिकारियों की टीम यात्रा से पहले हेमकुंड साहिब भेजने और गुरुद्वारा प्रबंधन व ईडीसी (इको विकास समिति) से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों का मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि घोड़े खच्चरों का बीमा कराया जाए। बैठक में एडीएम विवेक प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय, सीएमओ अभिषेक गुप्ता और अधीक्षण अभियंता जल संस्थान सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।