उत्तराखंड में इन युवाओं को धामी सरकार अब देगी एक लाख रूपए..
उत्तराखंड: धामी सरकार ने युवाओं को सौगात दी है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आईएएस और पीसीएस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विशेष आर्थिक सहायता को बढ़ाने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत IAS और PCS की प्रारंभिक परीक्षाएं क्वॉलिफाई करके मेन्स की तैयारी करने वाले छात्रों को अब एक लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। कैबिनेट में इसकी मंजूरी दे दी गई है।
आपको बता दे कि मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार के दृष्टि पत्र 25 संकल्प 2022 के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा और सैन्य अधिकारी भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष आर्थिक सहायता बढ़ाने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि सहायता राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी देने का निर्णय लिया गया है। इस योजना में उन छात्रों को एकमुश्त धनराशि एक लाख रुपये बैंक अकाउंट के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
गौरतलब है कि बहुत से छात्रों को प्रीलिमिनरी (प्री) एग्जाम पास करने के बाद मेन्स की परीक्षा की तैयारी करने में काफी आर्थिक परेशानी होती थी। इसी परेशानी को देखकर राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। अब इस योजना की धनराशि को बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि राज्य के छात्रों को, जिन्होंने लोक सेवा आयोग और राज्य सेवा आयोग द्वारा ‘क’ और ‘ख’ श्रेणी की प्रारंभिक परीक्षा उतीर्ण की हो उन्ही छात्रों को मेन्स एग्जाम और साक्षात्कार की तैयारी के लिए यह धनराशि दी जाएगी।