भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से फंसे पांच लोग, एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी । जनपद मुख्यालय से 5 किमी की दूरी पर स्थित मातली में भागीरथी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस कारण पांच लोग नदी के बीच में फंस गए हैं। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को दी।सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया।
 बताया जा रहा है कि यह लोग अपने खच्चर लेकर नदी में रेत निकालने गए थे। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के बीच भी खच्चर लेकर मजदूर नदियों के बीच से रेत निकालने जा रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को पांच मजदूर अपने खच्चर लेकर भागीरथी नदी के बीच में रेत निकालने गए थे। तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पांच मजदूर नदी के बीच में फंस गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी। जिसके बाद एनडीआरएफ मौके पर पहुंची। पांचों को नदी के बीच से सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पांचों को नदी से बाहर निकाल लिया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जोशियाड़ा बैराज से पानी को कम करने के लिए निर्देशित किया गया। नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद भागीरथी में फंसे पांचों लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया।