फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने आँखों की देखभाल पर कार्यशाला का किया आयोजन

देहरादून । फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने आँखों की देखभाल पर श्मैनेजिंग आईसाइट, केयर फॉर विजनश् कार्यशाला का आयोजन किया।इस कार्यशाला का आयोजन शिवा ऑप्टिकल कंपनी ने फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर के सहयोग से करवाया गया। कुशल मेहरा, क्षेत्रीय प्रशिक्षण विशेषज्ञ और डॉ. अनुषा पवार, नेत्र रोग विशेषज्ञ ने उपस्थित लोगों को उनकी दृष्टि की देखभाल के विभिन्न तरीकों के बारे में जागरूक किया। फिक्की फ्लो की कार्यकारी समिति की सदस्य निशा ठाकुर इस कार्यक्रम की डे चेयर रही।
इस कार्यशाला में आंखों की सही दृष्टि के महत्व और आधुनिक समय में स्वस्थ दृष्टि बनाए रखने के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला गया तथा यहाँ उपस्थित लोगों को स्वस्थ दृष्टि बनाए रखने के तरीके बताए गए। डिजिटल लाइफ स्टाइल के कारण हम आंखों की रोशनी की समस्या से ग्रसित हैं लेकिन स्वस्थ जीवन शैली और सही खान-पान से हम अपनी दृष्टि को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं। इस अवसर पर फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की अध्यक्ष डॉ. नेहा शर्मा ने कहा, फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर और शिवा ऑप्टिकल कंपनी के सहयोग स्वस्थ आंखों की रोशनी पर कार्यशाला आयोजित करने के लिए उत्साहित हैं। हम अक्सर अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा करते हैं। यह जरूरी कार्यशाला लोगों को उनकी आंखों के स्वस्थ रखने के लिए जागरूक करने का एक छोटा सा प्रयास है।
आज के डिजिटल युग में अपनी आंखों की देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज बहुत से लोग आँखों की अपवर्तक त्रुटियों से पीड़ित हैं क्योंकि मोबाइल और कंप्यूटर की स्क्रीन के सामने लम्बे तक बैठने से आँखों में सूखापन का अनुभव करते हैं साथ ही, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियां भी हमारी दृष्टि को दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को करने में बाधा डालती है। इसलिए हमें अपनी आंखों को सुरक्षित रखने के लिए जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुषा पंवार ने कहा। फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की कार्यकारी समिति सदस्य निशा ठाकुर ने कहा, ष्हमारी आंखें हमारे लिए बहुत कीमती हैं वैसे ही हमारा विजन है। हमें आपके विजन पर विश्वास करना चाहिए और इसे वास्तविकता में बदलने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। क्षेत्रीय प्रशिक्षण विशेषज्ञ कुशल मेहरा के अनुसार, ष्आधुनिक समय में डिजिटल जीवन शैली की ओर झुकाव के साथ, हमें अपनी आंखों से परे देखने और दूरदर्शी होने का ध्यान रखना चाहिए। इस कार्यशाला में चारु चैहान, वाइस चेयरपर्सन, संयुक्त सचिव मानसी रस्तोगी, हरप्रीत कौर, संयुक्त कोषाध्यक्ष, फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर और अन्य सदस्य सहित 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया।