83 जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए

ऋषिकेश । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम के अवसर पर 83 जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपए के आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहां है कि उन्होंने निरंतर जरूरतमंदों को, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को हर संभव विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन से सहायता राशि देने का प्रयास किया है। जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना कॉल के दौरान कोरोना मृतक आश्रितों को भी विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है ताकि वह लोग भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा है की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दी जाने वाली राशि केवल कुछ समय के लिए राहत जरूर पहुंचा सकती है परंतु समाज को आत्म निर्भरता के साथ खड़े होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, सिंह, पार्षद प्रदीप कोहली, पार्षद शिव कुमार गौतम, सुमित पंवार, अरुण बडोनी, राजेश दिवाकर, सुमित पंवार, नरेंद्र रावत, शारदा सिंह, जयंत शर्मा, आदि सहित जरूरतमंदों में शीला देवी, पुष्पा रानी, सावित्री काला, हेमंती त्रिपाठी, बसंती थपलियाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।