DGP ने दिए पुलिसकर्मियों को ये निर्देश..

DGP ने दिए पुलिसकर्मियों को ये निर्देश..

 

उत्तराखंड: डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सतर्क न रहने और अपने वरिष्ठ अधिकारियों का अभिवादन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।अभिनव कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वीआईपी व्यक्तियों और और वरिष्ठ अधिकारियों के दौरे जैसे महत्वपूर्ण कर्तव्यों के दौरान लापरवाही अनुशासनहीनता का प्रतीक है। ऐसी लापरवाही से सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो सकती है। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाईल पर व्यस्त रहना, किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करना, किसी दुकान पर बैठे रहना आदि में समय व्यतीत वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा भी इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों का नहीं किया अभिवादन तो होगा एक्शन..

डीजीपी ने कहा कुछ पुलिस कर्मी अपने वरिष्ठों का ठीक से अभिवादन नहीं कर रहे हैं। पुलिस एक अनुशासित बल है और एक अनुशासित बल द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई उचित नहीं है। उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे वीआईपी और विशिष्ट महानुभावों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दौरे के दौरान सावधानी पूर्वक ड्यूटी करने के आदेश का पालन करें। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि सभी कर्मचारी और अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों का अभिनंदन भी करें। यदि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पाई गई तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।