भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण चारधाम यात्रा पर असर, होटलों की जून तक बुकिंग रद्द..
उत्तराखंड: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब चारधाम यात्रा पर भी दिखाई देने लगा है। धार्मिक स्थलों तक यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की एडवांस बुकिंग में कमी आ रही है। बद्रीनाथ यात्रा के पड़ावों में स्थित कई होटलों ने अपनी जून तक की बुकिंग रद्द कर दी है, जिससे होटल मालिकों और व्यवसायियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं।
कई व्यापारियों ने लाखों रुपये में एक साल के लिए होटल लीज पर लिए थे, लेकिन अब उन्हें अपने कारोबार की चिंता सताने लगी है। चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते कई एयरपोर्ट बंद हो गए हैं, जिससे कई उड़ानें रद्द हो गई हैं। खासतौर पर दक्षिण भारत से यात्रा करने वाले अधिकांश श्रद्धालु हवाई यात्रा के माध्यम से चारधाम पहुंचते हैं, जिनमें से कई अब रद्द हो चुकी हैं। इससे होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान हो रहा है।
आवाजाही की परेशानी को देखते हुए श्रद्धालु होटलों की बुकिंग रद्द कर रहे हैं। बद्रीनाथ धाम में कई होटलों की जून माह तक की एडवांस बुकिंग थी। पीपलकोटी के होटल व्यवसायी अतुल शाह का कहना है कि श्रद्धालुओं की ओर से होटलों में एडवांस बुकिंग के लिए धनराशि भी दी गई थी, लेकिन तनाव के चलते होटल में 14, 15, 26, 27 मई व 7 और 8 जून की बुकिंग रद्द हो गई हैं। तीर्थयात्रियों के पैसे वापस भेजे जा रहे हैं। बिरही के होटल व्यवसायी तारेंद्र प्रसाद थपलियाल का कहना है कि तीर्थयात्रा प्रभावित हो गई है। दो दिन से होटलों के एक व दो कमरे ही लग रहे हैं।