देहरादून । कुमाऊँ मण्डल के सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन देहरादून में प्रारम्भ हो गये हैं। आज 03 जनवरी को जनपद ऊधमसिंह नगर के 17 दलों के ऑडिशन संपन्न किये गये। 04 जनवरी को जनपद पिथौरागढ़ एवं जनपद चम्पावत, 05 जनवरी को जनपद बागेश्वर, 06 जनवरी को जनपद अल्मोड़ा, एवं 7 जनवरी को जनपद नैनीताल के कलाकारों के ऑडिशन लिये जायेंगे।
निर्णायक मण्डल में सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चैहान, प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी, अपर निदेशक सूचना डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक सूचना के.एस. चैहान, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की सहायक निदेशक डॉ. संतोष भारद्वाज, आकाशवाणी देहरादून के अधिकारी अनिल भारती एवं संस्कृति एवं भातखण्डे के नरेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।