देहरादून । जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर का 2548 वां निर्वाण महोत्सव श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन में भक्तगणों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। प्रातः कालीन बेला में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान का अभिषेक कर वृहद शांति धारा की गई। तत्पश्चात परम पूज्य आचार्य श्री 108 विबुद्ध सागर जी महाराज एवं क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। जिसमें 24 किलो के मुख्य निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य सौरभ सागर सेवा समिति को प्राप्त हुआ, इसके अतिरिक्त भगवान को 24 छोटे लड्डू भी समाज के विभिन्न लोगों द्वारा चढ़ाये गए।
इस अवसर पर 108 मुनि श्री विबुद्ध सागर जी महाराज जी ने सभी भक्तजनो को जैन धर्म के चौबीसवें और अंतिम तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव दिवस एवं दीपावली के पावन पर्व की सभी महानुभावों को मंगलमयी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जैन भवन मंत्री संदीप जैन ने सभी को शुभकामनायंे देते हुए कहा कि दीपावली का पावन त्योहार सभी के जीवन मे आशाओं के नई उम्मीदों के दिये जलाए। सभी सुख शांति, धन संपदा से परिपूर्ण हों। 20 नवंबर को चातुर्मास समापन के अवसर पर णमोकार महामंत्र की 5 लाख आहुतियां प्रातः 8 बजे दी जाएंगी। 21 नवंबर को कलश वितरण ओर पिच्छी परिवर्तन 10.30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मधु सचिन जैन ने बताया कि संध्या कालीन बेला में 7 बजे भगवान महावीर स्वामी की अनेकों दीयों के साथ श्रद्धापूर्वक भव्य आरती की गई। जिसमंे सभी भक्तजनों ने आंनद उठाया। कार्यक्रम में जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जैन, महामंत्री हर्ष जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, नरेश चंद जैन, संजय जैन, सुदेश जैन अशोक जैन, सुनील जैन, राजीव जैन, अमित जैन, अजीत जैन, जिनेंद्र कुमार जैन, मोनिका जैन, सुमन जैन, ममलेश जैन, जूली जैन, ज्योति जैन उपस्थित रहे।