आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटी यूथ फाउंडेशन की टीम

देहरादून । प्रदेश में बीते दिनों आई भीषण आपदा ने कई आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जनजीवन तहस नहस कर दिया। इस आपदा में  कई लोगों ने अपनी जान गवाई तो कई जगह भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। ऐसे में आप कार्यकर्ता और यूथ फाउंडेशन की टीम राहत बचाव कार्यों  में दिन रात लगी हुई है। आज आप कार्यकर्ता और यूथ फाउंडेशन की टीम मां गर्जिया देवी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर की गुफा और सीढ़ियों में आए बोल्डर और मिट्टी साफ की। आपदा के दौरान,जब कोसी नदी में भीषण बाढ आने से मंदिर की सीढियों में बनी प्रसाद की दुकानें बह गई और मंदिर के रास्तों पर कई पत्थर आ गए। ऐसे में आज यूथ फाउंडेशन की टीम ने यहां रास्ता साफ किया।
आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कर्नल कोठियाल के आवाहन के बाद से ही  यूथ फांउडेशन और आप कार्यकर्ताओ  को  पूरे प्रदेश में आपदा ग्रसित क्षेत्रों में  तुंरत राहत बचाव कार्य का आवाहन किया था, जिसके बाद यूथ फाउंडेशन की पूरी टीम और आप कार्यकर्ता इंस्ट्रक्टर मंगल सिंह के नेतृत्व में गर्जिया पहुंची । यहां पहुंचकर टीम में मौजूद सभी युवाओं ने पूरे जोश के साथ राहत कार्यों में हिस्सा लिया। उन्होंने नदी में आए बोल्डर को हटाने का काम किया। नदी में आए इन बोल्डर ने मंदिर की सीढियों में बनी प्रसाद की दुकान को नुकसान पहुंचाया था। जिसके बाद कडी मेहनत करते हुए सभी मौजूद युवाओं ने नदी में आए मलबे और बोल्डर को मंदिर के नीचे से हटाया ,ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत परेशानी ना हो। इस दौरान युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। यहां मौजूद युवाओं ने कहा कि, उनका सपना फौज में जाने का है ,लेकिन ऐसी आपदा में उनका कर्तव्य है कि, वो जनता की समस्याओं को देखते हुए उनकी सेवा करें और उन्हें अगर निर्देश मिलते हैं तो वो आगे भी लगातार राहत बचाव कार्यों में हिस्सा लेंगे।