स्वास्थ्य तंत्र को मिली नई ऊर्जा, उत्तराखंड में 34 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र..

स्वास्थ्य तंत्र को मिली नई ऊर्जा, उत्तराखंड में 34 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र..

 

उत्तराखंड: चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित 34 एक्स-रे टेक्नीशियन को बुधवार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। स्वास्थ्य विभाग में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मंत्री रावत ने कहा कि एक्स-रे टेक्नीशियन स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ होते हैं। उनकी नियुक्ति से राज्य के अस्पतालों में एक्स-रे सेवाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकेंगी और मरीजों को त्वरित जांच की सुविधा मिल पाएगी। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि तकनीकी संवर्ग के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए लगातार कार्य कर रही है, जिससे आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक आधुनिक तकनीक युक्त चिकित्सा उपकरणों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशिक्षित कार्मिकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ की लगातार नियुक्ति की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के जरिए चयनित 34 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति दी गई हैं. सभी चयनित एक्स-रे टेक्नीशियनों को पहली तैनाती पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पतालों की जाएगी।जिससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्वतीय क्षेत्रों में आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

मंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर लोगों को हड्डी फ्रैक्चर, संक्रमण, गठिया जैसी समस्याओं का पता लागने के साथ ही चोटों के उपचार, सर्जरी में एक्स-रे टेक्नीशियन की मदद मिल सकेगी। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के तहत तकनीकी संवर्ग के तमाम रिक्त पदों को आईपीएचएस मानकों के अनुरूप भरने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को सभी जरूरी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप जिला चिकित्सालयों और जिला चिकित्सालयों में टेक्नीशियन की कमी को दूर किया जा सके।