विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा 15 अक्तूबर तक रहेगी बंद..
उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा में पर्यटक एक अगस्त से दर्शन नहीं कर पाएंगे। ऑक्सीजन की कमी के चलते मंदिर कमेटी ने गुफा को 15 अक्टूबर तक बंद करने का निर्णय लिया है। पुरातत्व विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी का कहना हैं कि पाताल भुवनेश्वर गुफा में हर वर्ष जुलाई माह से अक्टूबर मध्य माह तक ऑक्सीजन की कमी रहती है। जिस कारण सुरक्षा के दृष्टिगत गुफा को ढाई माह तक बंद रखा जाता है। अध्यक्ष भंडारी ने कहा कि पुरात्वविद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देहरादून मंडल अधीक्षक के आदेशानुसार गुफा को एक अगस्त से 15 अक्टूबर तक बंद रखा जाएगा। इस अवधि में कोई भी गुफा के दर्शन नहीं कर पाएगा।
आपको बता दें कि गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शनों के लिए हर रोज बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते थे। इसके साथ ही यहां देशी-विदेशी पर्यटकों की भी आवाजाही बनी रहती है। इन दिनों पवित्र सावन माह होने से पाताल भुवनेश्वर गुफा में दर्शनार्थियों की काफी भीड़-भाड़ बनी हुई है। जबकि अभी सावन माह खत्म होने में करीब दो सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में अब श्रद्धालुओं एक अगस्त से गुफा में दर्शन नहीं कर पाएंगे।