देहरादून । वार्ड 36 बूथ नंबर 118 विजय पार्क 1 मे बूथ अध्यक्ष राजीव कथूरिया के निवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 98वंे संस्करण कार्यक्रम मन की बात की प्रभारी मधु जैन ने स्थानीय निवासियों के साथ संपन्न कराया।
इस अवसर पर बूथ प्रभारी मधु जैन ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी मन की बात की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को उनके ओजस्वी विचारांे को सुनना चाहिए उस पर अमल करना चाहिए, और जन जन तक उनको पहुंचाना चाहिए। नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत वर्ष को विश्व गुरु बनाया। जिसमे जन जन इच्छा पूर्ति हेतु कई तरह की योजनाएं आमजन के लिए प्रदान की। जिससे सभी को उसका लाभ पहुंचा जो जिसका अब तक सभी लाभ उठा रहे है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सचिन जैन, सरोज अग्रवाल, सरिता शर्मा, विजय कुमार रहेजा, नीरजा रहेजा, अर्चना कथूरिया, बीपी कैथल, एचआर खुराना, शशि जैन, मनोज राणा एवं स्थानीय बच्चे भी शामिल रहे।