हरेला पर्व पर प्रदेश की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की

देहरादून । हरे भरे पर्यावरण के संदेश को समर्पित देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व ‘हरेला’ के शुभअवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री कौशिक ने हरेला के अवसर पर पौधा लगाकर पूरे प्रदेश के लिए सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरबंस कपूर समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जी रया-जागि रया यानी ‘जीते रहो’ की भावना के साथ मनाया जाने वाला यह त्योहार पूरे उत्तराखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हरेला पर्व के अवसर पर गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में समन्वय की भावना को प्रगाढ़ करते हुए वृक्षारोपण के बाद श्री कौशिक ने सभी प्रदेशवासियों से एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा “प्रकृति और पर्यावरण के इस पावन पर्व पर आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने प्रियजनों हेतु एक पौधा अवश्य लगाएं और उस पौधे का संरक्षण भी सुनिश्चित करें।” पूरे प्रदेश की सुख-शांति की कामना करते हुए श्री कौशिक ने कहा, ”हरेला सभी के लिए सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, ऐसी परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं।”