देहरादून । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि जब जब उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार रही है राज्य में भय, भ्रष्टाचार व सिंडिकेटों का शिकंजा रहा है, कैंथोला ने कहा की उत्तराखंड की जनता भूल नही सकती है कि किस प्रकार से डेनिस पर कांग्रेस की सरकार ने उत्तराखंड में कैसे सिंडिकेटों को फायदा दिलाया था, खनन के कारोबारीयों लिये तो रावत ने माँ गंगा को नहर घोषित कर दिया था, उत्तराखंड में भय का वातावरण व्याप्त हो गया था, माफियाओं के इतने हौसले बुलंद थे कि जेल के बाहर तक फायरिंग की गई थी, कैंथोला ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं व रावत की यादाश्त कमजोर हो गई है कि उनके शासनकाल में उत्तराखंड में समस्त विभागों में ट्रांसफर पोशटिंग के नाम पर कांग्रेसियों का उघोग धंधे चलते थे जो आज भाजपा सरकार में बंद हो गए है जिसका कांग्रेसी नेताओं को दर्द है कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता कभी भी भूल नही सकती है कि कांग्रेसी सरकार के समय पर उत्तराखंड देश के असुरक्षित राज्यों में सुमार हो गया था, पहाड़ो की शान्त वादियों तक माफिया खुलेआम घूमने लगे थे, हद तो यहाँ तक हो गयी थी कि मुख्यमंत्री आवास व कार्यालय तक माफियाओं के कब्जे में था, जो वो कहते तो काँग्रेसी सरकार उनके इसारे में कठपुतली की तरह काम करती थी, कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब नही चाहती फिर से कांग्रेसियों व माफियाओं की सांठ गांठ का शासन आये और शान्त उत्तराखंड में भय र्भ्ष्टाचार व्याप्त हो, कैंथोला ने कहा कि काँग्रेसी अपने कुकृत्यों को भूल सकते है पर उत्तराखंड की जनता नही भूल सकती है, कैंथोला ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेसीयों के बरगलाने में अब आने वाली नही है, अब प्रदेश की जनता मन बना चुकी है कि फिर से उत्तराखंड में विकास की सोच को आगे बढ़ाते हुवे भाजपा की सरकार को प्रदेश में लाना है ।
Related Posts

उत्तराखंड सरकार का फैसला, एएनएम व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को मिले जनपद परिवर्तन का अधिकार..
उत्तराखंड सरकार का फैसला, एएनएम व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को मिले जनपद परिवर्तन का अधिकार.. उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने दीपावली…

टीईटी अनिवार्यता पर असमंजस, प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा पर फिर लग सकती है रोक..
टीईटी अनिवार्यता पर असमंजस, प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा पर फिर लग सकती है रोक.. उत्तराखंड: उत्तराखंड में प्रधानाचार्य…

उत्तराखंड सरकार का निर्णय, सीमांत क्षेत्रों के विदेशी नागरिकों को UCC विवाह पंजीकरण में वैकल्पिक दस्तावेज़ों की अनुमति..
उत्तराखंड सरकार का निर्णय, सीमांत क्षेत्रों के विदेशी नागरिकों को UCC विवाह पंजीकरण में वैकल्पिक दस्तावेज़ों की अनुमति.. उत्तराखंड:…