प्रदेश में आज भी होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी..

प्रदेश में आज भी होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी..

 

उत्तराखंड: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बनकर बरस रही है। प्रदेश में आज भी भारी बारिश होने आसार हैं। मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तो छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।प्रदेश में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। आज प्रदेश के दो जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार हैं।

जबकि अन्य जिलों में भी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बागेश्वर और चंपावत के ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जन के साथ ही बिजली चमकने के भी आसार हैं। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।