उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में 6000 से अधिक पदों पर भर्ती, आउटसोर्सिंग से होगी नियुक्ति

देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा विभाग बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष के सवालों के जवाब में बताया कि विभाग में 6000 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इनमें से लगभग 2500 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी।

भर्ती की प्रमुख बातें:
. आउटसोर्सिंग से चतुर्थ श्रेणी के 2500 पद भरेंगे: सरकार का उद्देश्य है कि चयनित उम्मीदवार उत्तराखंड के ही हों और जहां तक संभव हो, उन्हीं के ब्लॉक और जिले से चयन किया जाए।

. बीआरपी और सीआरपी के पदों पर नियुक्ति: इन पदों के लिए नामित संस्था पहले ही तय की जा चुकी है, और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी।

. सहायक अध्यापक एलटी के 1544 पद: परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं और काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

. पहाड़ों में अनिवार्य सेवा: नए नियुक्त सहायक अध्यापकों को कम से कम पांच साल पहाड़ी क्षेत्रों में सेवा देनी होगी, जिससे वहां की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

. 613 प्रवक्ता पद: राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से 613 प्रवक्ताओं की भर्ती होनी है। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक कला संवर्ग के 500 अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।

सरकार का उद्देश्य:
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और संसाधनों को बेहतर बनाना है। आउटसोर्सिंग मॉडल के माध्यम से स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा।

सरकार की इस पहल से न केवल शिक्षा विभाग में संसाधनों की कमी दूर होगी, बल्कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।