केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंचे पंतनगर, एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग का जश्न..

केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंचे पंतनगर, एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग का जश्न..

 

उत्तराखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के निवेश इतिहास के एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रुद्रपुर के लिए रवाना हुए, जहां आज “उत्तराखंड निवेश उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जिन उद्योग समूहों के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) साइन हुए थे, वे अब व्यवहारिक रूप से जमीन पर उतर चुके हैं। अब तक राज्य में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश धरातल पर उतारा जा चुका है, जिसे लेकर सरकार आज रुद्रपुर में निवेश उत्सव मना रही है। यह आयोजन उत्तराखंड को औद्योगिक विकास के एक नए युग में ले जाने वाला कदम माना जा रहा है। उद्योग, बुनियादी ढांचा, ऊर्जा, और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में हुए निवेशों ने प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी पैदा किए हैं। राज्य सरकार का मानना है कि निवेशकों के साथ किया गया यह व्यवहारिक सहयोग उत्तराखंड को निवेश के लिए एक भरोसेमंद और अनुकूल राज्य के रूप में स्थापित कर रहा है।

उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है। दिसंबर 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान 3,57,693 करोड़ रुपये के 1,779 समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे। अब तक इन एमओयू में से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग धरातल पर हो चुकी है, जिससे राज्य के औद्योगिक नक्शे में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन से 81,327 से अधिक नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है। उद्योग, ऊर्जा, पर्यटन, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे विविध क्षेत्रों में यह निवेश किया जा रहा है, जिससे राज्य की आर्थिक गति को नया बल मिलेगा। गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में आयोजित इस इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जबकि समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया था। इस आयोजन ने राज्य को निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद और आकर्षक गंतव्य के रूप में पेश किया। इसी ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज रुद्रपुर में “उत्तराखंड निवेश उत्सव” का आयोजन किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में यह उत्सव राज्य सरकार की विकास नीतियों और निवेश उपलब्धियों का प्रतीक बन गया है।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड निवेश उत्सव के मौके पर अब तक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है, जो राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। ऊर्जा में कुल 1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू (रोजगार 8,472) में ग्राउंडिंग 40341 करोड़ रुपए व उद्योग में कुल 78,448 करोड़ के 658 एमओयू, (रोजगार 44,663) में ग्राउंडिंग 34086 करोड़ रुपए, आवास क्षेत्र में कुल 41,947 करोड़ के 125 एमओयू, (रोजगार 5,172) में ग्राउंडिंग 10055 करोड़ रुपए, पर्यटन में कुल 47,646 करोड़ के 437 एमओयू, (रोजगार 4694) में ग्राउंडिंग 8635 करोड़ रुपए, उच्च शिक्षा में कुल 6,675 करोड़ के 28 एमओयू, (रोजगार 4428) में ग्राउंडिंग 5116 करोड़ रुपए वअन्य क्षेत्र में कुल 79,518 करोड़ के 374 एमओयू, (रोजगार 13898) में ग्राउंडिंग 3292 करोड़ रुपए हुई।