उत्तराखंड में शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू, पांच मई तक मांगे गए विकल्प..
उत्तराखंड: प्रदेश में शिक्षकों के स्थानांतरण (तबादले) को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पात्र शिक्षकों से 5 मई तक तबादले के लिए विकल्प प्राप्त किए जाएं।निदेशक ने स्पष्ट किया कि जिन प्रवक्ताओं (Lecturers) के नाम तबादला पात्रता सूची में शामिल हैं, केवल उन्हीं से विकल्प मांगे जा रहे हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है ताकि पारदर्शिता बनी रहे और समयबद्ध ढंग से स्थानांतरण किए जा सकें। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस प्रक्रिया से न केवल शिक्षकों की कार्य संतुष्टि बढ़ेगी बल्कि शिक्षण गुणवत्ता पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों (सीईओ) को निर्देश जारी कर कहा है कि पात्र शिक्षकों से 5 मई तक तबादला विकल्प लिए जाएं। इसके लिए शिक्षकों को 10 स्थानों के विकल्प देने होंगे। डॉ. सती ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया संशोधित पात्रता सूची के आधार पर की जा रही है, जो हाल ही में जारी की गई है। पहले शिक्षकों को विकल्प देने के लिए 30 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन संशोधित सूची के जारी होने के बाद अब अंतिम तिथि 5 मई कर दी गई है। प्रक्रिया के अनुसार, शिक्षक अपना विकल्प पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर संस्थाध्यक्ष को देंगे। संस्थाध्यक्ष इसे खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को सौंपेंगे, और बीईओ उसे आगे मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) तक भेजेंगे। शिक्षा विभाग का कहना है कि यह प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी और चरणबद्ध है, जिससे शिक्षकों के उचित स्थानांतरण सुनिश्चित किए जा सकें। इस सूची को देखते हुए पांच मई तबादलों के लिए विकल्प दिया जाए। सीईओ इसे 15 मई तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराएंगे।