UKPSC एग्जाम शेड्यूल 2026, प्रवक्ता से लेकर PCS तक, 12 बड़ी भर्तियों की डेट घोषित..
उत्तराखंड: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत देते हुए 2025 से 2026 तक आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने यह कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें कुल 12 प्रमुख भर्तियों की परीक्षा तिथियां घोषित की गई हैं। कैलेंडर के अनुसार इस अवधि में प्रदेश में कई अहम परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, समीक्षा अधिकारी (RO), सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO), सिविल जज, प्रधानाचार्य, अपर निजी सचिव, सुपरिटेंडेंट, उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां शामिल हैं। आयोग के इस कदम से तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को अपनी रणनीति बनाने में आसानी होगी। अब अभ्यर्थी तय समय पर अपनी पढ़ाई की प्लानिंग कर सकेंगे। आपको बात दे कि लंबे समय से अभ्यर्थी आयोग से परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग कर रहे थे। कैलेंडर जारी होने से एक ओर जहां अभ्यर्थियों को पारदर्शिता का भरोसा मिला है, वहीं दूसरी ओर यह तय हो गया है कि आने वाले दो सालों में प्रदेश में बड़ी संख्या में भर्ती परीक्षाएं होंगी।
UKPSC Exam Calendar 2026 उत्तराखंड में 12 नई भर्तियों की परीक्षा डेट घोषित..
उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा 2023-19 से 22 जनवरी, 2026 (मुख्य परीक्षा)
प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज परीक्षा 2025– 25 जनवरी, 2026 विषयवार आरक्षित (मुख्य परीक्षा-वस्तुनिष्ठ प्रकार)
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024– 31 जनवरी, 2026 (मुख्य परीक्षा)
प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा 2025- 08 फरवरी, 2026 (लिखित परीक्षा-वस्तुनिष्ठ प्रकार)
अपर निजी सचिव परीक्षा 2024– 14 मार्च 2026 (मुख्य परीक्षा)
अधीक्षिका परीक्षा 2025- 22 मार्च 2026 (स्क्रीनिंग परीक्षा)
प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज परीक्षा 2025- 05 अप्रैल 2026 विषयवार आरक्षित (मुख्य परीक्षा-वस्तुनिष्ठ प्रकार)
सहायक निदेशक परीक्षा 2025- 12 अप्रैल 2026
प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज परीक्षा 2025- 26 अप्रैल 2026 विषयवार आरक्षित (मुख्य परीक्षा-वस्तुनिष्ठ प्रकार)
उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) / अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025- 17 मई 2026 (प्रारम्भिक परीक्षा)
प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज परीक्षा 2025- 14 जून 2026 विषयवार आरक्षित (मुख्य परीक्षा-वस्तुनिष्ठ प्रकार)
उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025- 05 जुलाई 2026 (प्रारम्भिक परीक्षा)
कैसे डाउनलोड करें एग्जाम कैलेंडर?
ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाएं।
ANNOUNCEMENTS सेक्शन में जाकर एग्जाम कैलेंडर के लिंक पर क्लिक करें।
कैलेंडर स्क्रीन पर ओपन होते ही इसे डाउनलोड करें।
सेव करें या फिर प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।