अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कालाढंूगी से मुखानी तक चला प्रशासन का डंडा

हल्द्वानी । अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान शुक्रवार को भी चला। कालाढूंगी रोड से मुखानी तक चलाये गये अभियान के दौरान तमाम दुकानदारों का सामान जब्त करने के साथ ही चालान काटे गये। इधर अपराह्न तीन बजे से नगर निगम की ओर से बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस व नगर निगम की टीम ने कालाढूंगी रोड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों की टीम के साथ नोंकझोंक भी हुई। इधर सफाई निरीक्षक अमोल असवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से चलाये गये अभियान में निगम के पांच कर्मचारी भी शामिल थे। एकाध चालान निगम कर्मियों ने काटे शेष के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को भी कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को आज सुबह 10 बजे तक स्वयं कब्जे व अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार आज अपराह्नड्ढ तीन बजे बाद बाजार क्षेत्र के साथ ही मंगलपड़ाव आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में नगर आयुक्त की ओर से पूर्व में ही निर्देश जारी किये गये हैं।