देहरादून। नशे के विरुद्ध चलाये गए अभियान मे चेकिंग के दौरान सहसपुर पुलिस 150 ग्राम स्मैक (हेरोइन) व 73 सौ रुपये नगद के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार किये। पकड़े गए तस्कर पुलिस से बचने के लिए ट्रक का इस्तेमाल तस्करी के लिए कर रहे थे। पुलिस ने एक ट्रक को भी बरामद किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के चलते क्षेत्राधिकारी विकासनगर वीडी उनियाल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सहसपुर नरेंद्र गहलावत ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम को लेकर थाना स्तर पर अलग अलग पुलिस टीमो को गठित कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। थाना अध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र गहलावत को मुखबिर ने सूचना दी कि एक ट्रक में कुछ लोग अवैध स्मैक (हेरोइन) का कारोबार कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने घेरा बन्दी की ओर चैकिंग के दौरान ट्रक संख्या एलपी एचआर 38क्यू 3495 को जब रोका तो उसमें सवार लोग भागने का प्रयास करने लगे। जिसके चलते पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक से निकल कर भाग रहे दो तस्करों को मौके से ही धर दबोचा। पकड़े गए नशे का कारोबार करने वाले अमीर पूत्र जाहिद हसन व गुलशेर पुत्र जाहिद निवासीगन ग्राम माजरी थाना सहसपुर के कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान 150 ग्राम स्मैक बरामदगी की। बताया गया है कि पकड़ी गई 150 ग्राम स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख रुपए की बताई जा रही है। वही पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 73 सो रुपए की नगदी एवं नशे के कारोबार में प्रयोग किए जा रहे ट्रक को भी बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कारोबार करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और अभियान के दौरान तस्करो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।