चोरी के माल सहित दो गिरफ्तार

देहरादून । प्रदेश की राजधानी दून के गौहरी माफी क्षेत्र के स्कूलों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी किये गये माल व वारदात में प्रयुक्त आटो सहित गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 28 दिसम्बर को प्रधानाध्यापक राजकीय उण्माण्वि गौहरीमाफी निशा द्वारा थाना रायवाला में तहरीर देकर बताया गया था कि 24 दिसम्बर की रात को चोरों द्वारा विघालय भवन से 1 सीपीयूए 1 स्कैनर 1 प्रिंटर 1 यूपीएस व एक इण्डक्सन चूल्हा आदि सामान चोरी कर लिया गया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। अभी पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी कि बीते 30 दिसम्बर को प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौहरी सरिता द्वारा थाना रायवाला में तहरीर देकर बताया गया कि बीते 27 दिसम्बर की रात कोे अज्ञात चोरों द्वारा विघालय भवन की आंगनवाड़ी किचन का ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर चूल्हाए दो पेटी खिलौने, एक लक्ष्मी किट चोरी कर ली गयी है। क्षेत्र के स्कूलों में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में अभियान तेज कर दिया गया। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कल देर रात सूचना मिली कि उक्त स्कूलों में हुई चोरियों में शामिल चोर आटो लेकर चोरी का माल बेचने जा रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हाथी गली मोतीचूर के पास से आटो सवार दो लोगों को दबोच लिया। जिन्होने अपना नाम नवीन शर्मा पुत्र नामधारी शर्मा व प्रवीन शर्मा पुत्र रामधारी शर्मा निवासी हरियाणा बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आटो में रखा चुराया गया सारा माल बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि हमने 20 दिसम्बर को नांगलोई दिल्ली से एक ऑटो चोरी किया था जिसे लेकर हम हरिद्वार पहुंच गये। तथा गौहरी माफी के स्कूलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी नवीन हरियाणा में हत्याए ऑटो चोरी में जेल जा चुका है तथा प्रवीन ऑटो चोरी, आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।