तीन साल का वनवास खत्म कर संसद पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत..

तीन साल का वनवास खत्म कर संसद पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत..

 

उत्तराखंड: प्रदेश में पांचों लोकसभा सीटों पर कमल खिल गया है। हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की। बता दें सक्रिय राजनीति से त्रिवेंद्र का तीन साल का वनवास खत्म हो गया है। जीत के बाद उन्होंने जनता का आभार व्यक्त कर कहा की ये मेरे अकेले की जीत नहीं है। उन्होंने अपनी जीत को जनता को समर्पित किया है। आपको बता दे कि सीएम की कुर्सी जाने के बाद से त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोई जिम्मेदारी नहीं मिली थी। इस बार संगठन ने उन पर भरोसा जताया तो त्रिवेंद्र ने दिखा दिया कि अभी भी मैदान में उनकी धमक कायम है। हरिद्वार से जीतने के बाद त्रिवेंद्र ने कहा की वे संसद पहुंचकर हरिद्वार जिले को ट्रैफिक जान से निजात दिलाने का काम करेंगे। इसके साथ ही हरिद्वार ग्रामीण में किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे।

त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस जीत को उनके राजनीतिक कॅरियर में एक नई दिशा मिलने के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें हरिद्वार सीट से भाजपा को लगातार तीसरी बार जीत मिल रही है। इससे पहले दो बार डॉ रमेश पोखरियाल हरिद्वार से सांसद रह चुके हैं। हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत को लेकर हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक को हनुमान के रूप में देखा जा रहा है। बता दें टिकट मिलने से लेकर जीत दर्ज करवाने तक मदन कौशिक की भी अहम भूमिका रही है।