स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक

टिहरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा सोमवार को जिला न्यायाधीश के कार्यालय कक्ष में 18 जून को आयोजित होने वाले स्वच्छता अभियान के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अवगत कराया गया कि उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल एंव उत्तराखण्ड संरक्षण अधिनियम, प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबन्धन नियम, उत्तराखण्ड प्लास्टिक एवं नॉन बायोडिग्रेडेबल गारबेज अधिनियम एवं अधिसूचना के तहत 18 जून को स्वच्छता शपथ के साथ ही स्थानीय क्षेत्रों में सफाई करने, कूड़ा एकत्र करने एवं कूड़े के उचित प्रबन्धन हेतु स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 18 जून को प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक स्वच्छता अभियान में आवश्यक रूप से प्रतिभाग कर श्रमदान करने को कहा गया। स्थानीय क्षेत्र में सफाई करने एवं कूड़ा एकत्र कर कूड़े के उचित प्रबन्धन एवं आवश्यक उपकरण व्यवस्था हेतु नगर निकाय को निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त विद्यालयांे, चिकित्सालयों, उपखण्डों, तहसीलों एवं अन्य सरकारी विभागों के अधिकारीध्कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान चलाने एवं स्वच्छता शपथ लेने को कहा गया। बैठक में सीनियर सिविल जज व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नई टिहरी एम.एल. शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।