राष्ट्रीय खेल दिवस पर दून में होगा भव्य आयोजन, खिलाड़ियों को मिलेगी 22 करोड़ की इनामी राशि.

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दून में होगा भव्य आयोजन, खिलाड़ियों को मिलेगी 22 करोड़ की इनामी राशि..

 

 

 

उत्तराखंड: 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के खेल प्रेमी और खिलाड़ियों की मौजूदगी रहेगी। खास बात यह है कि इस मौके पर हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए इस बार बड़ी पहल की है। समारोह में उत्तराखंड के पदक विजेताओं को नकद इनाम राशि के रूप में कुल लगभग 22 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। यह राशि खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष को सम्मान देने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी खेलों की ओर प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड खेलों का हब बने और यहां के युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सुविधाओं और संसाधनों से लैस करने के लिए लगातार प्रयासरत है। शुक्रवार को उन्होंने बैठक कर समारोह की तैयारी की समीक्षा की। कहा कि परेड ग्राउंड में 29 अगस्त को भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमे पांडवाज बैंड की प्रस्तुति भी होगी। इसके साथ ही योगासन और मलखंब जैसी खेल विधाओं का प्रदर्शन भी समारोह में किया जाएगा।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि समारोह में हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को उनकी नकद इनाम धनराशि के रूप में 11.69 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले कुल 432 खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतने वाले उत्तराखंड के 27 खिलाड़ियों को भी नकद इनाम राशि दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस समारोह के जरिए राज्य सरकार खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष को सलाम करेगी। खिलाड़ियों को सम्मानित करने और उन्हें आर्थिक सहायता देने का उद्देश्य यही है कि वे और अधिक उत्साह के साथ भविष्य की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। खेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार लगातार खेल ढांचे और सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है, ताकि आने वाले समय में उत्तराखंड से और अधिक खिलाड़ी ओलंपिक, एशियाई खेल और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रोशन कर सकें।

यही नहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष तक के 3900 चयनित खिलाड़ियों को 1 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की राशि सीधे खातों में ट्रांसफर की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 वर्ष तक के 2199 खिलाड़ियों को 3 करोड़ 97 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इन दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को मई, जून और जुलाई महीने की राशि एक साथ दी जा रही है। खेल मंत्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को सम्मान देने का अवसर है, बल्कि राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करने और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का भी बड़ा कदम है। सरकार का उद्देश्य है कि युवा खिलाड़ी प्रेरित होकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी दमदार प्रदर्शन करें और उत्तराखंड का नाम और ऊंचा करें।