उत्तरकाशी आपदा में भावुक पल, महिला ने धोती फाड़कर सीएम धामी को बांधी राखी..
उत्तराखंड: उत्तरकाशी आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली में आज शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ एक भावुक पल देखने को मिला। यहां अहमदाबाद के ईशनपुर की रहने वाली धनगौरी बरौलिया ने अपनी धोती का टुकड़ा फाड़कर सीएम की कलाई पर राखी बांध दी। बता दे कि धनगौरी अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए आई थीं, लेकिन 5 अगस्त को धराली में आई भीषण आपदा के चलते अचानक आए मलबे और तेज बहाव से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया, जिससे वह अपने परिवार सहित वहीं फंस गईं। सीएम ने मौके पर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
उत्तरकाशी में सीएम धामी के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे थे। कठिन परिस्थितियों में भी रेस्क्यू टीमों ने अहमदाबाद के ईशनपुर की रहने वाली धनगौरी बरौलिया और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। भय और चिंता से भरे चेहरों पर लंबे इंतज़ार के बाद राहत की मुस्कान लौट आई।सीएम धामी तीन दिन से लगातार ग्राउंड जीरो पर डटे रहकर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान धनगौरी अपनी कृतज्ञता रोक नहीं सकीं। उनकी आंखों में आंसू थे। वह आगे बढ़ीं, अपनी साड़ी का किनारा फाड़ा और उसका एक टुकड़ा राखी के रूप में मुख्यमंत्री की कलाई पर बांध दिया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर कोई भावुक हो उठा।
अहमदाबाद की रहने वाली धनगौरी बरौलिया, जिन्हें रेस्क्यू टीमों ने कठिन परिस्थितियों से सुरक्षित बाहर निकाला था, सीएम धामी के पास पहुंचीं और अपनी साड़ी का किनारा फाड़कर उसे राखी के रूप में उनकी कलाई पर बांध दिया। राखी बांधते हुए धनगौरी ने कहा कि मेरे लिए सीएम धामी भगवान श्रीकृष्ण जैसे हैं, जिन्होंने न केवल मेरी, बल्कि यहां मौजूद सभी माताओं-बहनों की एक भाई की तरह रक्षा की है। वे तीन दिनों से हमारे बीच रहकर हमारी सुरक्षा और जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं। सीएम धामी ने भी महिला का हाथ थामते हुए आश्वस्त किया कि एक भाई के रूप में वे हर परिस्थिति में आपदा से प्रभावित बहनों के साथ खड़े रहेंगे और प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।