सड़क पर पलटी स्कॉर्पियो, औली से लौट रहे छात्रों को हल्की चोटें..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों में लोग चोटिल हो रहे हैं या अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी बीच एक खबर चमोली से भी सामने आ रही हैं। जहां चमोली जिले के अनिमठ-हेलंग हाईवे पर शनिवार सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। स्कॉर्पियो में सवार चालक समेत सात युवक औली घूमकर देहरादून लौट रहे थे। वाहन पलटने के बावजूद सभी युवकों को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई। जोशीमठ के कोतवाल देवेंद्र रावत ने कहा कि UK 08 AK 0468 नंबर की स्कॉर्पियो औली से देहरादून के लिए जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। चालक और यात्रियों की स्थिति सामान्य है। चमोली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें। उन्होंने विशेष रूप से ठंड और पाले के कारण सड़कें फिसलन भरी होने का खतरा जताते हुए सभी से सतर्क रहने का अनुरोध किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पाले और बर्फ से प्रभावित मार्गों पर वाहन चालकों की सतर्कता दुर्घटनाओं को रोकने में मदद कर सकती है।
वाहन में सवार सागर (उम्र 22) पुत्र सोहन सिंह निवासी बनबसा जनपद चंपावत (चालक), गौरव (उम्र 19) पुत्र दीपक सिंह निवासी टनकपुर चंपावत, शशांक भट्ट (उम्र 19) पुत्र महेश भट्ट धारचूला, अभिषेक केशरवानी (उम्र 19) पुत्र रमेश चन्द्र, शिवम (उम्र 19) पुत्र सर्वेश चन्द्र निवासी सुरवाला थाना राजापुर जिला चित्रकू, दक्ष (उम्र 19) पुत्र रमेश कुमार टनकपुर।
बता दे कि चमोली में हाल के दिनों में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार देखा जा रहा है। 19 दिसंबर की शाम ज्योतिर्मठ में एक डीजल से भरा टैंकर हादसे का शिकार हुआ था। टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और उसमें भरा डीजल सड़क पर फैल गया। इस हादसे में चालक को हल्की चोटें आई थीं। हादसे के समय टैंकर में चालक समेत दो लोग सवार थे। मौके पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने तत्काल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया था।चमोली पुलिस ने जनता से बार-बार अपील की है कि ठंड और पाले के समय वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही सड़क हादसों से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है।
